Admission open for session 2024-25 , Enroll your child now. Limited seats available
  • Mail Us
    lakshyaipsrewa.2520@gmail.com
  • Call Us
    8085904934
Admin/Staff Student/Parent
लक्ष्य इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ही क्यों?

शिक्षा जीवन मूल्यों, संस्कार एवं आजीविका के लिए प्राण जैसा है। शिक्षा के अभाव में जीवन की उपयोगिता शून्य है। शिक्षा से जीवन को सार्थक एवं उत्कृष्ट बनाया जा सके इसी सूत्र को जनकल्याण का ध्येय बनाकर लक्ष्य इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की स्थापना की गई है। शिक्षा क्षेत्र में अनुभवी,कुशल,प्रशिक्षित एवं उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षकों का समूह रीवा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को उपयोगी शिक्षा,स्वास्थ्य एवं संस्कार के साथ-साथ सर्वांगीण विकास हेतु कार्य करेगा।
 
लक्ष्य इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के संस्थापक जीतेन्द्र चतुर्वेदी विगत 15 वर्षों से रीवा, एसएफ चौराहे के पास लक्ष्य कोचिंग सेंटर का सफलता पूर्वक संचालन कर रहे हैं। उनकी उपलब्धियों से शायद ही क्षेत्र का कोई व्यक्ति  अनजान होगा। 

लक्ष्य इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाला पहला संस्थान तो नहीं है,लेकिन अन्य संस्थाओं की तुलना में शिक्षा,स्वास्थ्य, संस्कार और प्रेरक व्यक्तित्व के विकास हेतु अवश्य सभी मापदंडों को लेकर ईमानदारी से कार्य करने वाला पहला संस्थान जरूर होगा। प्रायः निजी विद्यालयों का कार्य शिक्षा के व्यावसायीकरण द्वारा अधिकतम  लाभांश प्राप्त करना है। शिक्षा व्यवसाय से इतर व्यवहार और विकास का माध्यम किस प्रकार से बनाया जा सकता है,इसका उत्कृष्टतम उदाहरण लक्ष्य इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल आप सभी के सन्मुख अवश्य प्रस्तुत करेगा। लक्ष्य पब्लिक स्कूल का उद्देश्य बच्चों को प्रोफेशनल बनाने के साथ-साथ इमोशनल रूप से भी स्ट्रॉन्ग बनाना है। ताकि आने वाले वर्षों में रीवा के ये नौनिहाल विन्ध्य क्षेत्र का गौरव पूरी दुनिया में बढ़ा सकें। इस स्वप्न को साकार बनाने हेतु आप सभी योय सहयोग एवं सार्थक दृष्टिकोण की विशेष आवश्यकता है। इसीलिए आइये मिलकर रीवा  का वर्तमान और भविष्य दोनों बेहतर बनाने का संकल्प लक्ष्य इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के साथ आप भी लें!